बड़वाह की नगर पालिका में जवाबदार अधिकारी ही कितने लापरवाह हैं इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला…..जब कर्मचारी द्वारा राशि मे हेरफेर करने का मामला उजागर हुआ….जानकारी के मुताबिक नगर पालिका के खाते से करीब 50 हजार से अधिक की इस राशि का कर्मचारी द्वारा कैश बुक में जमा नहीं करना और रसीदें भी नहीं होना पाया गया है….साथ ही ऐसे कई अन्य मामले भी हैं जब रुपयों में हेरफेर हुआ है….जिसकी जांच नपा सहायक राजस्व निरक्षक सुंदरलाल चौहान द्वारा की जा रही है…. इस अनियमितता में नपा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पद्स्थ मगेंद्रसिंह रावत की लापरवाही बताई जा रही है…..वहीं इस मामले में सीएमओ संतरामसिंह चौहान ने जांच कर दोषी पर कार्यवाही करने की बात कही है…..