बेड़िया स्थित एनटीपीसी के गणगोर थर्मल पावर प्लांट मे पहली बार कोयले कि सप्लाई के लिए पचास बोगी की मालगाड़ी कोयला ले कर प्लांट पर पहुंची। 50 डिब्बो की माल गाड़ी को डबल इंजन से चलाकर 2 चालक ओर 3 परिचालक लेकर आये। ग्राम बांगरदा से सेल्दा तक खेतो मे काम कर रहे लोगो ने पहली बार मालगाड़ी को देख खुशी जाहिर की। जब 23 किमी के रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी गुजरी तो ग्रामीणों ने इसे अपने मोबाइल में भी कैद किया। अनुमान है कि जल्द ही प्लांट से बिजली उत्पादन का ट्रायल लिया जाएगा। सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट