देवास में रेत मंडी के पास भोपाल उज्जैन बायपास मार्ग पर टायर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि अभी तक ट्रक में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पर बताया जा रहा है कि ट्रक
इंदौर से शिवपुरी की ओर जा रहा था। जब उसमें आग लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम और डायल 100 मौके पर पहुँची। और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ड्रक जलकर खाक हो चुका था। और ट्रक के जलने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।