लोकसभा के चुनावों की घोषणा के चलते मंडी बामोरा क्षेत्र में शांति कायम रखने को लेकर सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों को अपनी शक्ति का एहसास कराया। और संदेश दिया की पुलिस उनकी सुरक्षा के सिए सदैव त्तपर है। इस मार्च का उद्देश्य मतदान से पहले लोगों को सुरक्षित महसूस कराना था। फ्लैग मार्च में जवानों ने गांवों में उतरकर स्थिति का जायजा भी लिया। मार्च में मंडी बामोरा चौकी प्रभारी संजय शर्मा भी शामिल हुए।