उज्जैन में सोमवार से शिव नवरात्रि की शुरूवात हुई……जिसमें पहले दिन बाबा महाकाल का 11 पंडितो ने मंत्रो के साथ विशेष वस्त्रों और भाग से श्रृंगार किया….. इस श्रृंगार का उद्देश्य बाबा महाकाल को दूल्हा बनाना है…..परंपरा के अनुसार अब से 9 दिन तक बाबा का नया श्रृंगार कर उन्हें दूल्हा बनाया जाएगा…..और महाशिवरात्रि के दिन उनकी शादी की जाएगी…वहीं नगर में शिव नवरात्रि को लेकर लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है….