नाव में सवार होकर एस पी कलेक्टर निकलवाकर लाये शव

मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के राजघाट में करंट लगने से से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हैं। दरअसल इस इलाके में नदी में बाढ़ आ जाने के कारण बिजली के खंबे और बिजली के तार नर्मदा के बैक वाटर में डूब गए थे। टापू पर रह रहे लोग नाव से खाने पीने का सामान लेकर जा रहे थे कि अचानक तारों में करंट आ गया और दो लोगों की मौत हो गई। संतोष नाम का एक युवक तार पर ही लटका रह गया। दो लोगों की मौत की खबर सुनकर इलाके में जमकर आक्रोश फैल गया और लोग मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर भी मौके पर पहुंच गईं। डूब प्रभावितों ने सड़क पर धरना दे दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी खुद नाव लेकर पानी के बीच में पहुंचे और संतोष की लाश निकलवाकर लाए। आपको बता दें कि हमने पहले भी खबर दिखाई थी कि किस तरह लोग तार पर लटककर नदी पार कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की थी जिसके कारण लोगों में जमकर आक्रोश है।

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT