हालांकि मामला कुछ दिन पुराना है लेकिन इंदौर में अभी भी चटखारे लेकर सुना जा रहा है। दरअसल कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे। शहर कांग्रेस के तमाम नेता वहां मौजूद थे। इन नेताओं के सामने दिग्गी राजा ने इंदौर लोकसभा के दावेदारों के नाम पर चर्चा शुरू कर दी। दिग्विजय ने पंकज संघवी, सत्यनारायण पटेल, प्रीति अग्निहोत्री, डॉ.पूनम माथुर, स्वपनिल कोठारी और अर्चना जायसवाल का नाम गिनाते हुए मौजूद कांग्रेस नेताओं से कहा अकेले में इन नामों पर मुझे राय देना। इस बीच दिग्गी ने वहीं मौजूद कार्यकारी शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से भी पूछ लिया कि क्या तुम लोकसभा लड़ना चाहते हो। इच्छा है तो बोलो, मैं सीएम कमलनाथ से बात करता हूं।
इसी बीच दिग्विजयसिंह के मोबाइल पर कमलनाथ का फोन आ गया। दिग्विजय सिंह ने स्पीकर ऑन करके कमलनाथ से बात की और पूछा कि विनय टिकट मांग रहा है। कमलनाथ ने कहा कि नहीं वो हार जाएगा, कमजोर उम्मीदवार है। यह सुनकर वहां खड़े कांग्रेस नेता बाकलीवाल की ओर देखकर हंसने लगे। दिग्विजयसिंह ने कमलनाथ से कहा कि मैं स्पीकर ऑन करके बात कर रहा हूं। तो कमलनाथ ने कहा अच्छा कैंडिडेट रहेगा। लेकिन तब तक बाकलीवाल को जो फजीहत होनी थी वो हो चुकी थी। इसके बाद इंदौर और MP में ये किस्सा चटखारे ले-लेकर बताया जा रहा है। वहीं दिग्विजय सिंह की मोबाइल की गई इस बातचीत को लेकर सियासत भी गरमा गई है। PWD मंत्री सज्जन वर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने कभी इंदौर सीट को गंभीरता से नहीं लिया।