जबलपुर में MP कैबिनेट की पहली बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

यह पहली बार है, जब जबलपुर में कैबिनेट की बैठक हो रही है। राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कैबिनेट की बैठक जबलपुर में कराए जाने की मांग की थी। बैठक रामपुर स्थित शक्ति भवन में हो रही है जहां पर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल का मुख्यालय है। जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के 1000 करोड़ रुपये से अधिक के भूमि पूजन कार्य किए जाएंगे। कैबिनेट में जबलपुर जिले के लिए करोड़ों रुपयों की राशि के कुल 12 प्रमुख प्रस्ताव रखे जाएंगे. इन प्रस्तावों में टैक्सटाइल पार्क, 12 किलोमीटर का नर्मदा परिपथ, भेड़ाघाट में 25 एकड़ में मानव संग्राहालय, संगमरमरी वादियों के लिए रात्रि बोटिंग के लिए योजना, नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों की रोकथाम के लिए फिल्टरेशन की योजना, भेड़ाघाट में झूला पुल, शहपुरा में फूड पार्ट और 20 हेक्टेयर में लधु मध्यम औद्योगिक परियोजना शामिल है

(Visited 163 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT