विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद मुरैना जिले में आने वाली जौरा विधानसभा सीट खाली है. ये सीट 21 दिसंबर 2019 को खाली हुई थी. नियम के मुताबिक यहां छह माह के भीतर चुनाव होने चाहिए. यानि 20 जून 2020 तक चुनाव हो जाने चाहिए. पर कोरोना के चलते जो हालात बने हैं उसे देखते हुए चुनाव होना तो दूर यहां राजनैतिक दल अब तक प्रत्याशी तक चुन नहीं सकी हैं. देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने फिलहाल जौरा के उपचुनाव अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए हैं. जौरा के बाद मनोहर ऊंटवाल के निधन से आगरमालवा की सीट खाली हुई थी 31 जनवरी 2020 को. नियमों के मुताबिक यहां भी चुनाव 30 जुलाई तक हो जाने चाहिए. पर हालात को देखकर यही संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आगर मालवा के चुनाव भी टाल दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश की अन्य 22 सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं.