मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने की फिराक में लगी बीजेपी को जोरदार झटका लग सका है. कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री गोविंद सिंह ने बयान ही कुछ ऐसा दिया है कि बीजेपी के पैरों तले जमीन खिसकना लाजमी है. जो पार्टी तकरीबन एक साल से इस कोशिश में है कि किसी तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिला सके. उसके सारे सपनों पर पानी फिर सकता है. डॉ. गोविंद सिंह का दावा है कि बीजेपी के तीन से चार विधायक कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं. हालांकि इस बयान के बाद उन्हें अहसास हुआ कि वो जो कह गए हैं उसमें तकनीकि रूप से काफी पेंच हैं या फिर कुछ सियासी राज खुलने का डर उन्हें सताने लगा. शायद इसलिए इतना कहने के बाद चुप्पी साध गए. पर सिंह की इन बातों से अंदाजा लगाना आसान है कि वो कौन से विधायक हैं जो बीजेपी को धोखा दे सकते हैं.