BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की मानें तो मध्यप्रदेश में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। दरअसल सदस्यता अभियान की बैठक में बोलते हुए रामलाल ने बीजेपी के सांसदों और विधायकों को हर उस बूथ पर काम करने के निर्देश दिए हैं जहां पर बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हार मिली है। रामलाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब भी चुनाव हों तो इससे वहां पर बीजेपी को फायदा मिलेगा। रामलाल ने यह भी कहा कि वे इससे ज्यादा नहीं कहेंगे और सांसद विधायक इसका अर्थ समझ गए होंगे। पार्टी नेता इसे मध्यावधि चुनाव का संकेत मान रहे हैं। इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक में भी रामलाल ने इसी तरह के संकेत देते हुए कहा कि भाजपा खुद सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेगी लेकिन अपने आप कुछ होता है तो उसके लिए सभी अपनी तैयारी रखें। वहीं कांग्रेस के नेताओं ने मध्यावधि चुनाव को बीजेपी का खयाली पुलाव करार दिया है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भाजपा की मानसिकता हमेशा मजबूत सरकारों को अस्थिर करने की रही है। शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक मजबूत सरकार है।