महामारी के पॉजीटिव मरीज की डायरी से मिली ऐसी लिस्ट, पुलिस की बढ़ गई मुश्किल, पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का भी अंदेशा

मुरैना में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजीटिव मिले युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस कार्रवाई के पीछे बड़ी वजह है. वजह ये कि युवक ने दुबई से वापस आऩे के बाद खुद को आइसोलेट नहीं किया बल्कि एक कार्यक्रम आयोजित की. इसलिए युवक पर आरोप है कि उसने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपा कर कई लोगों की जान को खतरे में डाला है. पुलिस को कोरोना संक्रमित युवक के घर से एक डायरी मिली है. जिसमें पंद्रह सौल लोगों के नाम दर्ज हैं. जिन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया गया. इस लिस्ट के बाद से पुलिस सांसत में है और पंद्रह सौ लोगों की तलाश में जुट गई है ताकि उनकी भी जांच करवाई जा सके. इस लिस्ट के आधार पर पुलिस ने सभी सात ब्लॉक में तलाश शुरू कर दी है. अब तक युवक के 919 रिश्तेदार क्वारेंटाइन करवाए जा चुके हैं. पर मामला गंभीर इसलिए है कि उसके संपर्क में आऩे से पत्नी और बच्चों सहित 11 अन्य लोग कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं.

(Visited 49 times, 1 visits today)

You might be interested in