MP में पुरुषों पर भारी महिला उम्मीदवार

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर 7 सीटें ऐसी हैं जहां पर महिला उम्मीदवार पुरुष उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये सीटें?
वीओ- मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर दो प्रमुख राजनैतिक दलों कांग्रेस और भाजपा ने महिला उम्मीदवारों को टिकट देने में कंजूसी बरती है। समानता की बात करने वाली पार्टियों ने पचास प्रतिशत सीटें तो छोड़िये बीस प्रतिशत सीटों पर भी महिलाओं को टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ने जहां चार महिलाओं को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने पांच महिलाओं को मैदान में उतारा है। हालांकि मध्यप्रदेश की 7 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां महिला उम्मीदवार पुरुष उम्मीदवारों को टक्कर दे रही हैं और उन पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं ये कौन सी लोकसभा सीटें हैं।

सबसे पहले बात करते हैं सीधी लोकसभा सीट की जहां पर बीजेपी की वर्तमान सांसद रीति पाठक कांग्रेस के अजय सिंह राहुल को कड़ी टक्कर दे रही हैं। अगली सीट है भोपाल लोकसभा सीट जहां बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को टक्कर दे रही हैं तीसरी सीट है भिंड लोकसभा की जहां पर बीजेपी की संध्या राय कांग्रेस के देवाशीष जरारिया पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की किरण अहिरवार बीजेपी के वीरेंद्र खटीक को कड़ी टक्कर दे रही हैं वहीं खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस की कविता सिंह नातीराजा बीजेपी के वीडी शर्मा पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की धाकड़ मोना सुस्तानी बीजेपी के रोडमल नागर को रोड पर लाती नजर आ रही हैं वहीं मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन बीजेपी के सुधीर गुप्ता को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT