कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को भिंड के दौरे पर थे. उनके दौरे को लेकर तो अटकलें तेज थी हीं लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी एक पोस्टर ने. जिसमें सिंधिया के पोस्टर के साथ नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तस्वीर भी नजर आई. माजरा जो भी हो एक नजर में ये पोस्टर कुछ अलग ही कहानी कहता नजर आ रहा है. ताज्जुब की बात ये है कि इसे लगाने वाले बीजेपी नेता हृदेश शर्मा हैं. दरअसल ये पोस्टर धारा 370 पर सिंधिया से मिले समर्थन के लिए लगाए गए हैं. जिसके लिए शर्मा ने सिंधिया का आभार व्यक्त किया है. लेकिन साथ में मोदीजी और अमित शाह की तस्वीर लगने से ये पोस्टर कुछ और ही मैसेज दे रहा है.