Scindiaको हराने वाले सांसद K P yadav का वीडियो वायरल, करते दिखे ये काम.

गुना शिवपुरी का किला कोई नहीं भेद सका था. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का सारा गुरूर चकनाचूर कर दिया. और उनकी पुश्तैनी सीट पर कब्जा जमा लिया. अब सांसद केपी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें केपी यादव भारीभरकम टायर के साथ वर्जिश करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को देखकर हर कोई बस यही कह रहा है कि जो सिंधिया को हरा सकता है वो कुछ भी कर सकता है.
#kpyadavexercisewithtyre #kpyadav #mpnews #newslivemp #gunashivpurisansad #jyotiradityascindia #exercise

(Visited 126 times, 1 visits today)

You might be interested in