उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में लगता है कांग्रेस को कुछ और झटके झेलना है. हाल ही में शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक ऐंदल सिंह कंसाना की बात सुनकर तो ऐसा ही लगता है. ऐंदल सिंह कंसाना ने दावा किया है कि कांग्रेस के 15 और विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. ये बात कंसाना ने मुरैना में हुई बीजेपी की वर्चुअल रैली में कही. कंसाना ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि बीजेपी आलाकमान एक इशारा भर कर दें तो वो 15 विधायकों को चुटकी बजाकर कांग्रेस से बीजेपी में ला सकते हैं. दरअसल कंसाना ये जताना चाह रहे थे कि कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए कोई भी नेता असंतुष्ट नहीं है. जिसका उदाहरण देते हुए वो इतनी बड़ी बात कह गए कि वो 15 विधायकों को बीजेपी में शामिल कर सकते हैं. साथ ही ये भी कहा कि अगर कोई नेता कांग्रेस छोड़ कर आया और बीजेपी में परेशान है तो उसे मना लिया जाएगा. ये पार्टी हमारी अपनी है. अब इस बात से बीजेपी में भले ही खलबली न मची हो लेकिन कंसाना के दावे ने कांग्रेस को जरूर परेशान कर दिया है.
#endalsinghkansana #jyotiradityascindia #dalbadal #morena #upchunav2020 #byelection2020 #scindiasamarthak #bjp #congress #bjpvirtualrally