– शिवपुरी में श्रद्धालु समिति ने हवाई पट्टी के पास मानव मंगल मिलन सद्भावना सगागम के तहत सत्संग और भजन संध्या का आयोजन किया। यह आयोजन धार्मिक और आध्यात्मिक जागृति के उद्देश्य शहरों कस्बों और ग्रामीण अंचलों में आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में शिवपुरी की हवाई पट्टी के पीछे फॉरेस्ट के ग्राउंड पर सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग के दौरान भजन गायकों के गाये भजनों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में जिले और जिले के बाहर से लाखों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और हवाई पट्टी इलाके में दिन भर मेला सा लगा रहा इस दौरान झांसी रोड पर सुबह से ही लोगों व वाहनों का रेला चलता रहा हुआ नजर आया।