ज्योतिरादित्य सिंधिया को जबसे मध्यप्रदेश से बाहर भेजकर महाराष्ट्र चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का प्रभारी बनाया गया है तब से सिंधिया समर्थक खुलकर बयानबाजी में जुट गए हैं। सिंधिया समर्थकों का कहना है कि महाराज को जानबूझकर मध्यप्रदेश की राजनीति से दूर किया जा रहा है। पहले सिंधिया समर्थक मंत्री इमरती देवी का नाराजगी भरा बयान आया था और अब उसके बाद भोपाल में सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेता कृष्णा घाड़गे का बयान सामने आया है। कृष्णा घाड़गे ने सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। गौरतलब है कि इसी नेता ने कुछ दिनों पहले पीसीसी में सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए बैनर पोस्टर लगवाए थे। अब सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अपने नेता की उपेक्षा से नाराज सिंधिया समर्थक आने वाले दिनों में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।