उपचुनाव में जीत की खातिर CM Shivraj, Scindia ने लोगों को कोरोना के खतरे में झोंका!

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट से बचने के लिए कुछ नियम तैयार किए. वही नियम जो सभी जगह पर लागू होते हैं. तेजे से फैलते कोरोने के बीच यही समझाइश है कि जरूरत हो तो ही घर से निकलें. और अगर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इस महामारी से बचे रहें. पर हाल के दिनों में ऐसा लग रहा है कि सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी नेताओं ने कोरोना को चुनौती देना शुरू कर दिया है. उन्हें तो सत्ता मिली है इसलिए जान पर खेल रहे हैं. पर उस पब्लिक का क्या जिसे अपने स्वार्थ की खातिर जानलेवा बीमारी के पास धकेल रहे हैं. आगर मालवा में सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा का नजारा ही देख लीजिए. जहां एक साथ इतनी पब्लिक पहुंची कि सभा स्थल भीड़ से भरा नजर आया. आगे की पंक्ति में बैठे कुछ लोग तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाए हुए भी दिखे. पर जैसे जैसे पीछे की ओर बढ़े तो न तो मास्क दिखा न सोशल डिस्टेंसिंग. इस भोली भाली जनता को भी ये कहां पता था कि जिस नेता को सुनने वो यहां आए हैं. उस नेता की सभा में सौगातों की घोषणा के साथ साथ कोरोना की सौगात भी मिल सकती है. इससे ये तो जाहिर हो ही गया कि सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी और नेता मासूमों की जान से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे. उन्हें तो सत्ता का सुख मिलेगा. पर इस मासूम जनता को क्या मिलेगा.

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in