यातायात कानून का सम्मान करें लोग— वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़ाए गए जुर्माने की राशि पर कहा है कि ट्रेफिक नियमों में इसलिए राशि बढ़ाई है… जिससे कानून का सम्मान हो, जानें बच सकें लेकिन अगर जान से बड़ी राशि है… जिसे भी जो भी कमेंट करना है करें… इसके साथ ही वीके सिंह ने कहा कि POK को लेकर कहा है कि POK पर बातें सार्वजनिक जगहों पर नही बोली जा सकती है… लेकिन उसके लिए सरकार विशेष रणनीति बना रही है। वहीं अरूणाचल प्रदेश में चीनी धुसपैठ पर वीके सिंह ने कहा है कि…. कई बार घुसपैठ होती है, लेकिन कोई घबराने वाली बात नही है… साथी आसाम में एनआरसी की रिपोर्ट के बाद 19 लाख शरणार्थी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइंस तय की है… केंद्र की सरकार उस गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है… आपको बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह अपने अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए हुए है…. वे इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर उनकी मां के निधन पर शोक सवेंदनाएं व्यक्त करने गए थे…

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT