प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रदेशों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की. जिसमें तकरीबन सभी मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढाए जाने की मांग की है. इस कॉन्फ्रेंस में अधिकांश मुख्यमंत्री फेस मास्क लगाए नजर आए. लेकिन पीएम मोदी का अंदाज चौंकाने वाला था. वो किसी भारी भरकम मास्क के साथ मौजूद नहीं हुए बल्कि ऐसा लगा कि उन्होंने गमछे का ही मास्क बना लिया है. पीएम का ये अंदाज भी चौंकाने वाला था. सवाल भी हुए कि क्या पीएम के लिए ही मास्क की कमी हो गई है. पर दरअसल ये एक तरह की अवेयरनेस है जो पीएम इस वीडियो के जरिए फैलाना चाह रहे हैं. इस बैठक से कुछ ही घंटे पहले पीएम ने बनारस के एक बीजेपी नेता से बात करते हुए यही कहा था कि यूपी में तो गमछा भी तो मुंह पर लपेटने की परंपरा है. वह भी एक तरह का मास्क ही है. उसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए पीएम ने मुंह पर गमछे का मास्क पहना. और ये संदेश देने की कोशिश की कि मास्क नहीं है तो इस तरह भी कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है.