लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों से निराश कर देने वाली खबरों के बीच एक अच्छी खबर मिली है. भारत की एक कंपनी एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने कोरोनावायरस की एंटीबॉडी किट बनाने का दावा किया है. जिससे वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी. इस किट को एऩआईवी यानि कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है. इस किट के जरिए ये पता लगाया जा सकेगा कि कोरोना से लड़ने के लिए मरीज के शरीर में एंटीबॉडीज काम कर रही हैं या नहीं. इस किट की मदद से उन लोगों का इलाज आसान होगा जिनके शरीर में कोरोना के शुरूआती लक्षण नजर नहीं आते हैं. एनआईवी से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद है कि बहुत जल्द ये किट मार्केट में उपलब्ध होगी.