दुनियाभर में कोरोना फैलाने के आरोपों के बीचे चीन की हालत दिन पर दिन खराब हो रही हैं. खासतौर से दुनियाभर की बड़ी कंपनियां अब अपने लिए चीन को छोड़ नया ठिकाना तलाश रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके को लपकने की पूरी तैयारी कर ली है और मेक इन इंडिया 2.0 को ऐसी कंपनियों के लिए बड़ा ऑप्शन बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. सरकार के मुताबिक कुछ कंपनियों ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वो भारत में स्थापित होना चाहती हैं. ऐसी कंपनियों के लिए न्यूनतम औपचारिकता वाला आकर्षक पैकेज तैयार किया जा रहा है. जिसकी एकमात्र सबसे बड़ी शर्त सिर्फ इतनी होगी कि तय सीमा तक उसमें सिर्फ भारतीयों को ही नौकरी दी जाए. सूत्रों के मुताबिक इस पैकेज को अंतिम रूप देने और मेक इन इंडिया को नए सिरे से लाने की तमाम कवायदों पर खुद पीएम मोदी नजर रख रहे हैं. ताकि ड्रैगन को इस आर्थिक मोर्चे पर मात देकर भारत अपनी स्थिति को मजबूत बना सके.