India के साथ China से जुड़े सीक्रेट शेयर करेगा Japan. चीन के बढ़ती चालों को रोकने के काम आएंगे सीक्रेट.

भारत चीन में चल रहे तनाव के बीच जापान ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से चीन को तगड़ा झटका लगेगा. चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए जापान अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ कई ऐसे डिफेंस सीक्रेट साझा करना चाहता है जो चीन से संबंध रखते हैं. पिछले ही महीने जापान ने इससे संबंधित कानून में बदलाव कर इन देशो को विशेष दर्जा दिया है. दरअसल चीन से जापान भी बहुत परेशान है. पिछले काफी वक्त से चीन जापान को ईस्ट चाइना सी की तरफ से परेशान कर रहा है. जिसे देखते हुए जापान का ये प्रस्ताव काफी अहम माना जा रहा है. आपको बता दें इससे पहले तक जापानी सिर्फ अमेरिका से अपना डिफेंस इंटेलिजेंस साझा करता था. पर अब इसमें भारत, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल कर लिया है. इसके बाद भारत चीनी सेना के मूवमेंट पर ज्यादा नजर रख सकेगा. ईस्ट सी के अलावा साउथ सी में भी चाइना ने अपनी एक्टिविटिज बढ़ा दी है. जिसके बाद से जापान की ये पहल ड्रेगन के पसरते पंखों को कुतरने में काम आएगी.
#indochinawar #nationalnews #newslivenational #japan #indiachinastandoff #jjapansharesecretswithindia #japandefensesecret #laddakh #leh #galwanvalley

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in