जमीनी जंग में पिछड़ा तो China ने इंटरनेट के सहारे की भारत पर कब्जा करने की कोशिश, पर साइबर सेना ने पछाड़ दिया

तमाम नापाक चालें चल कर भी चीन गलवान घाटी में अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका है. इतने दिन में शायद चीन ये समझ चुका है कि सीधे सीधे लड़ कर भारत से जीतना इतना आसान नहीं है. इसलिए नए मंसूबों पर काम शुरू कर दिया है. चीनी फौज की नाकामी के बाद चीनी हैकर्स ने भारत के खिलाफ साइबर वॉर छेड़ दी है. कोशिश है देश के सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकिंग सेक्टर को नुकसान पहुंचाने की. ताकि भारत का पूरा सिस्टम ही धवस्त हो जाए. पर यहां भी भारत ने बेहद मुस्तैदी से काम लिया है और चीनी हैकर्स के हर हमले को नाकाम किया है. महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विंग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक यशस्वी यादव ने बताया कि चीनी हैकर्स ने पिछले पांच दिनों में इंफरमेशन टेक्नॉलॉजी और बैकिंग सेक्टर पर चालीस हजार से ज्यादा साइबर हमले किए हैं. जिनमें से ज्यादातर हमले चीन के चेंगदू से किए गए. जिसकी वजह से नेटवर्क बाधित होना, इंटरनेट प्रोटोकॉल और फिशिंग जैसी मुश्किलें सामने आईं. इसलिए साइबर सेल ने यूजर्स को मजबूत फायरबॉल अपनाने और साइबर सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे ऐसे हमलों से बचा जा सके.
#indiachinastandoff
#nationalnews
#newslivenational
#indiachinacyberwar
#cyberattackfromchina
#cybercell
#galwanvalley

(Visited 47 times, 1 visits today)

You might be interested in