महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन अभी टूटा ही है कि झारखंड में भी पार्टी को एक और झटका लगा है. झारखंड में बड़े भाई और छोटे भाई की तरह मशहूर हैं बीजेपी और आजसू. आजसू यानि कि ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन. जो अब तक एनडीए का घटक दल रही है. पर अब इस छोटे भाई ने बड़े भाई को जोरदार झटका दिया है. महाराष्ट्र में शिवसेना की हालत से सबक लेकर झारखंड में आजसू ने अलग ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यहां बीजेपी लोहरदगा और चंदनक्यारी सीट से खुद चुनाव लड़ना चाहती थी. पार्टी की जिद का नतीजा ये हुआ कि आजसू ने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार दिए. इसी तरह बीजेपी के प्रदेशअध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के विधानसभा क्षेत्र चक्रधरपुर से भी आजसू चुनाव लड़ रही है. सिमरिया और सिंदरी में बीजेपी प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है पर यहां भी आजसू चुनाव लड़ रही है. आजसू को बीजेपी चेतावनी दे चुकी है उसके बाद भी पार्टी का ये कदम साफ इशारा कर रहा है कि एनडीए गठबंधन यहां भी बिखर चुका है.