केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से जानिए कब देशभर में खुलेंगे स्कूल?

#national
#school
#unlock1
#coronavirus
#student
#schoolexame
अनलॉक वन खत्म हुआ और गर्मियों की छुट्टी के दिन खत्म होने को आ रहे हैं। तो सवाल उठ रहा है कि स्कूल कब खुलेंगे माता-पिताओं का तनाव यह है कि कोरोनावायरस काबू नहीं पाया जा सका है । ऐसे में इस स्कूल में बच्चों को भेजना कितना सेफ़ होगा। आपको यह सुनकर हैरानी होगी की खुद केंद्र सरकार जानती है कि अगस्त तक स्कूलों को खोलना सेफ नहीं होगा। हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अगस्त तक स्कूल तक खोल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। इसे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिलहाल अगस्त तक देश में स्कूलों का खुलना मुश्किल होगा।

(Visited 100 times, 1 visits today)

You might be interested in