PM  मोदी के एक फैसले से ध्वस्त हुए China  के मंसूबे  आसानी से नहीं कर सकेगा निवेश

दुनिया भर में कोरोनावायरस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से चीन फिर तिलमिला गया है। इस बार चीन के तिलमिला हट का कारण बना है पीएम नरेंद्र मोदी का विदेशी निवेश के लिए लिया गया एक बड़ा फैसला। इस फैसले के तहत अब भारत की सीमा से सटे देश  सीधे भारत में विदेशी निवेश नहीं कर सकेंगे ।आपको बता दें चीन की सीमा भी भारत से लगी हुई है इसलिए यह नया रूल इन पर भी लागू होगा  । अब जानने की कोशिश करते हैं कि इससे चीन को क्या नुकसान है दरअसल कोरोना फैलने  के बाद कंपनियों के शेयर जब गिरे तो चीन ने सस्ते दामों में शेयर खरीदकर अपना निवेश बढ़ा लिया। यही कोशिश एचडीएफसी में भी करने की कोशिश की जिसे देखते ही भारत सरकार चौकअन्नी हो गई और विदेशी निवेश के नियमों में बदलाव कर डाला। जिससे चीन अब सीधे कभी भी भारत की कंपनियों में निवेश नहीं कर सकता और यही वजह है कि चीन तिलमिला रहा है।

(Visited 17 times, 1 visits today)

You might be interested in