दुनिया भर में कोरोनावायरस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से चीन फिर तिलमिला गया है। इस बार चीन के तिलमिला हट का कारण बना है पीएम नरेंद्र मोदी का विदेशी निवेश के लिए लिया गया एक बड़ा फैसला। इस फैसले के तहत अब भारत की सीमा से सटे देश सीधे भारत में विदेशी निवेश नहीं कर सकेंगे ।आपको बता दें चीन की सीमा भी भारत से लगी हुई है इसलिए यह नया रूल इन पर भी लागू होगा । अब जानने की कोशिश करते हैं कि इससे चीन को क्या नुकसान है दरअसल कोरोना फैलने के बाद कंपनियों के शेयर जब गिरे तो चीन ने सस्ते दामों में शेयर खरीदकर अपना निवेश बढ़ा लिया। यही कोशिश एचडीएफसी में भी करने की कोशिश की जिसे देखते ही भारत सरकार चौकअन्नी हो गई और विदेशी निवेश के नियमों में बदलाव कर डाला। जिससे चीन अब सीधे कभी भी भारत की कंपनियों में निवेश नहीं कर सकता और यही वजह है कि चीन तिलमिला रहा है।