विवेक जौहरी होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP, सेंट्रल डेप्यूटेशन से वापस आकर संभालेंगे पद

#Kamal Nath
#DGP
#Mp
#vk singh
#vivek johri
मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच पुलिस महानिदेशक DGP वीके सिंह को हटा दिया गया है. विवेक जौहरी को मध्यप्रदेश का नया DGP बनाया गया है . मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विवेक जौहरी को राज्य का नया पुलिस डीजीपी नियुक्त कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गृह विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए . जौहरी वर्तमान डीजीपी वीके सिंह का स्थान लेंगे. जौहरी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं. वीके सिंह को खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संचालक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जौहरी वर्ष 1984 बैच के अधिकारी हैं. वे राज्य और केंद्र में महत्वपूर्ण दायित्वों को निभा चुके हैं. आदेश में कहा गया है . कि जौहरी के कार्यभार ग्रहण करने तक सायबर सेल के विशेष पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार पुलिस DGP मध्यप्रदेश का पद संभालेंगे.

(Visited 26 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT