Narottam से इस अंदाज में मिले Kamalnath. देखने वाले देखते ही रह गए

प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने के बाद नरोत्तम मिश्रा और कमनलाथ का पहली बार अनौपचारिक रूप से आमना सामना हुआ. दोनों नेता आपस में ऐसे मिले जैसे कोई गिले शिकवे हो हीं नहीं. हंसते मुस्कुराते दोनों ने एकदूसरे का अभिवादन किया.
इसके बाद जब कमलनाथ गाड़ी में बैठ कर जाने लगे तो नरोत्तम को इशारा से कुछ कहा. ऐसा लगा जैसे कह रहे हों कि अब और विधायक मत तोड़ना
बदले में नरोत्तम ने जवाब दिया छोटा भाई हूं आपका. #mpnews #newslivemp #kamalnath #bjp #congress

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in