भिंड जिले के गोहद में ओलों की बरसात से किसानों की सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद अभी तक सर्वे ना किए जाने से नाराज किसानों ने कई जगह चक्का जाम कर दिया। एसडीएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन किसान कलेक्टर को बुलाने की बात पर अड़े हुए हैं। दरअसल भिंड जिले में सबसे ज्यादा सरसों की फसल उगाई जाती है और इस समय फसल लगभग पक कर तैयार थी। लेकिन ओलों के साथ तेज बारिश से सरसों की फसल को बेहद नुकसान हुआ है। वहीं चक्काजाम कर रहे किसानों की मांग है कि ओले से बर्बाद हुई फसल का सर्वे कराकर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए नहीं तो कई किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे।