कांग्रेस भारत के बंटवारे और लाखों हिंदुओं की हत्या के लिए जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना की पार्टी है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि ताजे-ताजे कांग्रेसी हुए शत्रुघ्न सिन्हा कह रहे हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, नकुलनाथ और कई बड़े नेताओं के सामने शत्रुघ्न ने कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बताया और कांग्रेसी ताली बजाते रहे। सिन्हा ने कहा कि ये कांग्रेस परिवार जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी, सरदार पटेल और सुभाषचंद्र बोस से करते हुए कहा कि कांग्रेस जिन्ना, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाषचंद्र बोस, इंदिरा गांधी, राहुल गांधी की पार्टी है जिसका देश के विकास में, देश की तरक्की में देश की आजादी में योगदान है।