कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने जीती जंग , पुष्प वर्षा के साथ हुई विदाई

पिछ्ले दिनो अजयगढ़ नगर मे दो केरोना के मरीज मिलने पर हड़कमप मच गया था .जिसके बाद इन मरीजो को अजयगढ़ मे कोविड़ केयर सेंटर मे मे रखा गया.जिसके बाद दोनो मरीजो को कोविड़ सेंटर से छुट्टी दी गई .छुट्टी देते समय अधिकारियो ने मरीजो को गुल्दस्ता प्रदान किया .साथ मेडिकल स्टाफ के द्वारा फूलो की बारिश की गई और उनके उज्ज्वल भविस्य की कामना की गई .कोविड़ केयर सेंटर मे डॉक्टर और नर्स सराहनीय भूमिका निभाई है .कोविड़ सेंटर की व्यवस्थाओ के बारे मे मरीजो ने बताया कि यहा पर सभी का स्टाफ के घर जैसा खयाल रखा जाता है.बिदाई कार्यक्रम मे समस्त मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रहा . पन्ना से अंकित गुप्ता कि रिपो्रट
#corona
#covid19
#panna
#coronamp

#mpnews

(Visited 21 times, 1 visits today)

You might be interested in