मध्यप्रदेश की सियासत में टाइगर और सियार के बाद शेरनी की एंट्री !

शिवराज सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंची इमरती देवी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखों और बैंड बाजा के साथ उनका स्वागत किया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करते हुए लोग नहीं दिखे इस दौरान इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारिफ की उन्होंने कहा टाइगर जिंदा है तभी तो शेरनी जिंदा है।
बाईट: इमरती देवी
आपको बता दें की इमरती देवी को सिंधिया का करिबी बताया जाता है इससे पहले भी इमरती देवी कमलनाथ सरकार में मंत्री पद पर थीं लेकिन सिंधिया के बीजेपी में जाते ही इमरती देवी ने अपना इस्तिफा सौंप दिया था। अब देखना है की बीजेपी में अपने कार्यकाल को कैसे संभालेंगी

#secondtiminMP #JyotiradityaScindia #ShivrajSingh #imartidevi #congress #bjp #politics

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in