छत्तीसगढ़ में होगा किन्नरों का सामूहिक विवाह, CM भूपेश बघेल बनेंगे चीफ गेस्ट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 30 मार्च को एक अनूठा सामूहिक विवाह होने जा रहा है। इस शादी समारोह में 15 किन्नर शादी के बंधन में बंधेंगे और खास बात ये है कि इन किन्नरों से सामान्य युवक शादी करने जा रहे हैं। शादी से पहले बाकायदा मेंहदी, हल्दी, लेडीज संगीत जैसे कार्यक्रम होंगे। इन किन्नरों की शादी बाकायदा धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ होगी। बारात अंबेडकर भवन से निकलकर घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, कालीबाड़ी होते हुए टिकरापारा पुजारी पार्क पहुंचेगी। इस शादी में खासतौर पर Cm भूपेश बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और मंत्रीमंडल के कई सदस्य, महापौर प्रमोद दुबे, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे, पूर्व विधायक अमित जोगी भी शामिल होंगे। बीजेपी की ओर से सिर्फ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को ही बुलाया गया है। शादी के कार्ड में पूर्व सीएम रमन सिंह तक का उल्लेख नहीं है। अपने तरह के इस अनूठे सामूहिक विवाह को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की कोशिश भी की जा रही है।

(Visited 104 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT