बुधनी पुलिस का देखो हाल, मार-मार के कर दी लाल

बुधनी के सलकनपुर में पुलिस कि गुंडागर्दी का मामला सामने आया है…जहां एस आई रोहित सिंह भदौरिया ने रेहटी के रहने वाले धर्मेंद्र माहेश्वरी पर झूठा सट्टे का केस बना कर बुरी तरह उसकी पिटाई की…..दरहसल 23 मार्च को एसआई रोहित सिंह भदौरिया धर्मेंद्र को सलकनपुर थाना लाया और थाने लाकर उसकी बुरी तरह पिटाई की …साथ ही सट्टे का झूठा केस दर्ज कर लिया….युवक को एस आई ने इस कदर पीटा की तीन चार दिन युवक के हाथ पैरो में सूजन बनी रही साथ ही धमकी दी की अगर उसने कही शिकायत की तो उसपर अगली बार ऐसा केस बनाया जाएगा की चार पांच महीने तक वह जेल में पड़ा रहेगा ….तीन चार दिन बाद जब वह चलने की हालत मे हुआ तो युवक ने एसपी के पास जाकर मामले की शिकायत की….और मीडीया को सारी बात बाताई…..अब देखना यह है की इस मामले एसपी क्या एक्शन लेते है….या फिर यूं ही शहर में पुलिस की गुंडागर्दी चलती रहेगी….

(Visited 122 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT