मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में आम सभा को सम्बोधित करने पहुँचे। इस दौरान शिवराज ने राहुल गाँधी पर जम कर निशाना साधा , शिवराज ने कहा कि राहुल गाँधी हठीले बालक की तरह व्यवहार करते है। शिवराज ने आरोप लगाया कि
चौकीदार चोर बोलने पर कोर्ट मे माफी मांगने के बाद भी राहुल गाँधी मंचो पर बयान दे रहे हैं वहीं शिवराज पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर की गई कार्यवाही का श्रेय मोदी सरकार को देते दिखे नजर आए। लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर बोलते हुए शिवराज ने कहा कि मैं दिल्ली नही जाऊँगा ये क्षेत्र मेरा घर आंगन है।