कांग्रेस खड़ी कर रही थी राफेल पूजा पर सवाल, जबकी उनके ही नेता पहनते हैं नींबू मिर्ची की माला

मंगलवार को फ्रांस ने भारत को…. 1 राफेल फाइटर जेट सौंप दिया .. जिसे रिसीव करने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए… और रिसीव करने से पहले राफेल की पूजा की…. जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है…. कांग्रेस इस डील पर पहले से ही सवाल खड़े करती रही है… वहीं अब इसकी पूजा पर सवाल उठाते हुए… उन्होंने इसे एक नाट्क करार दिया है… और उनका कहा है कि दशहरे के दिन राफेल की पूजा करने का कोई तुक नहीं…
आपको बतादें कि भारत में दशहरे के दिन शस्त्र पूजा की परम्परा है….. ऐसे में लोग इसे भारत की शस्त्र पूजा बता रहे थे…. लेकिन कांग्रेस ने जब सवाल खड़े किए तो सोशल मिडिया पर कांग्रेस नेताओं के पूजन की भी तस्वीरें वायरल होने लगीं… और इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर है…. ज्योतिरादित्य सिंधिया की…. जिसमें वे अपने गले में नींबू मिर्च की माला पहने दिख रहे हैं….. ये तस्वीरें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान की बतायी जा रही हैं…. वहीं अब लोग कांग्रेस से भी सवाल पुछ रहे हैं… कि जब उनके ही नेता गले में नींबू मिर्च की माला पहनते हैं तो राफेल की पूजा कैसे गलत हो सकती है….

(Visited 51 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT