अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिलानिया ट्रंप के दौरे के मद्देनजर आगरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. अच्छे अच्छे बदमाशों से निपटने में सक्षम पुलिस आगरा के बंदरों से नहीं निपट पा रही है. डर है कि कहीं वो ट्रंप के सुरक्षा घेरे में सेंध न मार दें. जब बंदरों पर काबू पाने में पुलिस नाकाम रही तो उनसे निपटने का नायाब तरीका खोज निकाला. अब आगरा में ट्रंप की सुरक्षा के लिए लंगूरों को भी तैनात किया गया है. ताजमहल के आसपास जगह जगह पर लंगूर तैनात होंगे. दरअसल जहां लंगूर होते हैं वहां आसपास बंदर नहीं फटकते. बस इसी सोच के साथ लंगूरों को ट्रंप की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. हालांकि इसके अलावा आगरा मे चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.