उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में भर्ती जमातियों के खिलाफ गंभीर शिकायत हुई है. ये शिकायत की है गाजियाबाद के अस्पताल की नर्सों ने. अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट रविंद्र राणा को एक पत्र लिख कर. इस पत्र में नर्सों ने लिखा है कि हमारे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जो मरीज भर्ती हुई हैं वो बिना पैंट के वॉर्ड में घूम रहे हैं. और स्टाफ को अश्लील इशारे कर रहे हैं. नर्सों के सामने गंदे गाने सुन रहे हैं और स्टाफ से बीड़ी सिगरेट की मांग भी कर रहे हैं. नर्सों ने आगे लिखा है कि ये दूर दूर बैठने के लिए कहे जाने पर पास बैठ कर बातें भी करते है. आपको बता दें कि गाजियाबाद के इस अस्पताल में छह जमाती आइसोलेट किए गए थे. गाजियाबद पुलिस तक जैसे ही ये शिकायत पहुंची एसपी सिटी मनीष मिश्रा और एसडीएम दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती छह जमातियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.