पान की पीक वाले मास्क, नकली मशीने. ये है PoK में कोरोना फैलाने की इमरान सरकार की साजिश!

ये पाकिस्तान की खराब स्वास्थ्य सुविधाओं की एक और बानगी है या फिर पाकिस्तान के घिनौने मंसूबों का एक और उदाहरण या फिर इमरान खान सरकार की एक और नाकामी. वो ये कि पाक अधिकृत कश्मीर के हॉस्पिटल में जो पीपीई किट भेजी गई हैं वो पहले इस्तेमाल की जा चुकी हैं. इसका बात का खुलासा हुआ पान के पीक के निशानों से. जो साफ बता रही हैं कि पाकिस्तान ने यूज्ड किट कश्मीर में भेजी हैं. पीओके के मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि एजेके के अस्पतालों में मिलिट्री से करीब तीन लाख पीपीई किट आए. लेकिन हमारे अस्पतालों को जो किट भेजे गए हैं वो पहले इस्तेमाल किए जा चुके हैं. कुछ मास्क पर लाल दाग लगे हैं जो टेस्टिंग के बाद पान के पाए गए. इसके आगे भी सीएम ने ट्वीट जारी रखा. हमारे अस्पतालों ने प्रोटोकोल के मुताबिक सब नष्ट कर दिया. ताकि इंफेक्शन न फैले. इससे पहले हमें मेड इन चैना लिखी नकली मशीनें दी गई थीं. और अब ये किट्स. ऐसा लग रहा है कि एजेके पीपीई किट का डंपिंग स्टेशन बन चुका. इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान कोरोना के नाम पर भी कितना गंदा खेल खेल रहा है.

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in