लंबी है सरोज खान के हिट डांस नंबर की लिस्ट. ये पांच है सबसे बेस्ट

फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल मनहूस साबित होता जा रहा है. हाल ही में हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लोग अभी भूल भी नहीं पाए हैं. कि बॉलीवुड की लेजेंड कोरियोग्राफर सरोज ख़ान ने भी आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सरोज खान 71 साल की उम्र में हम सबको छोड़कर चली गईं. सरोज ख़ान का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है. सरोज खान ने अपनी प्रतिभा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. आज हम आप को सरोज खान के top 10 गानो के बारे में बताने जा रहे है . जिन गानो को लेजेंड कोरियोग्राफर सरोज ख़ान ने कोरियोग्राफर किया और मसहुर कर दिया .
1देवदास फिल्म का डोला रे डोला गीत उनके कोरियोग्राफ किए सबसे शानदार गानों में से एक है .जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की जोड़ी नजर आई थी.
2 संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का तम्मा तम्मा इस गाने को भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है. और लोग इसे खुब पसंद करते थे .
3 चांदनी फिल्म का गाना ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं’ गाना भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है.जिस के बाद माधुरी दीक्षित के ड़ास के लोग दिवान हो गए थे
4 फिल्म देवदास का गाना ‘मार डाला’ काफी फेमस हुआ था. इस गाने को भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है
5 फिल्म मि. इंडिया का हिट गाना ‘हवा-हवाई’ भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है.

(Visited 185 times, 1 visits today)

You might be interested in