छिंदवाड़ा जिले में लोगो को कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन ने विभिन प्रकार के प्रयास किये है .जिसमे शहर के अन्य संस्थाओ के भी साथ दे रहे है. चाहे वह गरीबो,मजदूरों या फिर बेसहारा लोगो को दोनों टाइम का भोजन उन तक पहुंचाने के लिए लोग बढ़ चढ़ाकर आगे आ रहे है .वही अब छिंदवाड़ा शहर में नगर निगम ने शहर को सेनेटाइज करने के लिए वाटर फोगर मशीन दी गई है .जिससे शहर की गली ,कालोनियों, घरो, दुकानों सहित अन्य स्थानों पर मशीन की सहायता से सेनेटाइज किया जा रहा . सेनेटाइज के दौरान निगम के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – राजेश शाही ( निगम आयुक्त )
बाईट – 2 – सरफराज कुरैशी ( कर्मचारी कंपनी )