मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर यू टर्न लेते हुए पूर्ववर्ती शिवराज सरकार की दीनदयाल रसोई योजना को जारी रखने का फैसला किया है। बुधवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में तय किया गया है कि दीनदयाल रसोई योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इस योजना में खाने की क्वालिटी में और सुधार किया जाएगा। सीएम कमलनाथ ने कहा की 70% स्थानीय लोगों को इस योजना के तहत रोजगार मिलेगा।