पूर्व मंत्री ने सिंधिया पर कसा तंज, BJP को बताया सांपों का गठोरा

कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह ने शिवराज और सिंधिया पर निशाना साधा है. सिंधिया पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जहां उनके पैर पड़ेंगे वहां बंटाधार होगा. क्योंकि वे हमेशा सरकार को दबाव में रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने सरकार से सिंधिया समर्थकों को राजस्व विभाग नहीं देने की अपील की.पूर्व मंत्री ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें राजस्व विभाग मिला तो वे उसका दुरुपयोग करेंगे. क्योंकि सरकारी जमीनों को हड़पने का उनका पूराना नाता रहा है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्वालियर में शासकीय गजट नोटिफिकेशन के बावजूद भी सिंधिया ने परिवार और ट्रस्ट के नाम गलत तरीके से किए . उन्होंने कहा कि आज भी कई जमीनों पर सिंधिया का कब्जा है और न्यायालय में केस भी चल रहा है. इसके लिए उन्होंने शिवराज सरकार से शिवपुरी, ग्वालियर और गुना में विवादित जमीन की जांच कराने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार दोनों दलों में मिला रहता है और जमीन हड़पता है.
#mpnews
#Govind Singh
#Jyotiraditya Scindia
#bjp
#congress mp
#Shivraj Singh Chouhan

(Visited 44 times, 1 visits today)

You might be interested in