Your video will be live at: https://youtu.be/P_tTMUya-CY

रितिक रोशन की फैन पत्नी को पति ने दी ऐसी सजा, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ये सनसनीखेज मामला न्यूयॉर्क का है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे किसी गैर मर्द पर क्रश था. ये गैरमर्द कोई और नहीं बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन हैं. न्यूयॉर्क स्थित क्वींस होम में भारतीय मूल के दिनेश्वर बुद्धीदत्त रहते थे. जिनकी पत्नी और पेशे से बारटेंडर Donne Dojoy को बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन बेहद पसंद हैं. लेकिन बुद्धीदत्त को अपनी पत्नी की ये पसंद कभी पसंद नहीं आई. जिसको लेकर अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहे. मामला इतना बड़ा कि आखिर में बुद्धीदत्त ने अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले अपनी बहन को मैसेज लिखकर पूरी जानकारी भी दी.

(Visited 22 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT