चित्रकूट में हुए अपहरण और हत्याकांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब मां शारदा की नगरी मैहर से एक बालिका को अगवा कर लिया गया है। यह बालिका रीवा के एक गामव से अपने परिवार सहित माता के दर्शन करने पहुँची थी। लड़की को अगवा हुए तीन दिन हो चुके हैं पर पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए एक संदिग्ध युवक की तस्वीर जरूर निकाली है, जिसके साथ बालिका मैहर के कटनी तिराहा पर आखिरी बार देखी गई थी। जिसके आधार पर लड़की की खोजबीन की जा रही है। मैहर कोतवाली से जिले के सभी थानों में संदिग्ध की तस्वीर भेजी गई है। और पुलिस पूरे जी जान से लड़की को खोजने में लगी हुई है। और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।