MP में कांग्रेस की राजनीति की शह और मात अब फिर से सार्वजनिक मंचों पर दिखाई देने लगी है। दो दिन पहले CM कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के MP की कठिन सीट से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया था जिसके बाद अब दिग्गी राजा ने ट्वीट करके चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है। दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को धन्यवाद करते हुए लिखा है कि
-धन्यवाद कमल नाथ जी को जिन्होंने मप्र में कॉंग्रेस की कमजोर सीटों पर लड़ने का आमंत्रण दिया। उन्होंने मुझे इस लायक समझा मैं उनका आभारी हूँ।
हालांकि दिग्गी राजा ने नया पैंतरा चलते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया है- दिग्विजय सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा है-
“मैं राघौगढ़ की जनता की कृपा से ७७ की जनता पार्टी लहर में भी लड़ कर जीत कर आया था। चुनौतीयों को स्वीकार करना मेरी आदत है। जहॉं से भी मेरे नेता राहुल गॉंधी जी कहेंगे मैं लोक सभा चुनाव लड़ने तैयार हूँ। नर्मदे हर।”
जानकारों का कहना है कि MP की राजनीति में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच सियासी शतरंज की बिसात बिछ चुकी है। शह और मात के इस सियासी मुकाबले में अंपायर के रूप मे राहुल गांधी की भूमिका भी काफी इंपोर्टेंट हो गई है क्योंकि अब दिग्विजय सिंह ने गेंद राहुल के पाले में डाल दी है।