अपने दबंग अंदाज के लिए जानी जाने वाली पथरिया विधायक रामबाई परिहार का नया विडियो सामने आया है। इस वीडियो में भी उनके तीखे तेवर देखने को मिले हैं। वीडियो में बसपा विधायक वनविभाग के अधिकारी को फटकार लगा रही हैं। और कह रही हैं कि जो भी मामला है मैं देख लूंगी, पर आप गरीब आदमी के पैसे लौटा देना। दरअसल वन विभाग के अधिकारी ने एक आदिवासी युवक की गाड़ी जप्त कर ली थी। और उससे 12 हजार रुपये भी ले लिए थे। जिसकी जानकारी लगने पर रामबाई भड़क गई। और अधिकारी को खरी खोटी सुना दी।