BSP विधायक रामबाई ने अफसर को हड़काया

अपने दबंग अंदाज के लिए जानी जाने वाली पथरिया विधायक रामबाई परिहार का नया विडियो सामने आया है। इस वीडियो में भी उनके तीखे तेवर देखने को मिले हैं। वीडियो में बसपा विधायक वनविभाग के अधिकारी को फटकार लगा रही हैं। और कह रही हैं कि जो भी मामला है मैं देख लूंगी, पर आप गरीब आदमी के पैसे लौटा देना। दरअसल वन विभाग के अधिकारी ने एक आदिवासी युवक की गाड़ी जप्त कर ली थी। और उससे 12 हजार रुपये भी ले लिए थे। जिसकी जानकारी लगने पर रामबाई भड़क गई। और अधिकारी को खरी खोटी सुना दी।

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT