Raipur aiims की नर्स के इस वीडियो ने दिल जीत लिया

रायपुर स्थित एम्स की 2 नर्सों की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रही है पूरी ppe किट पहने हुए 3 माह के बच्चे को खिलाते हुए नर्स की ममतामई तस्वीर आपको भी भावुक कर देगी . दरअसल तीन महा के इस बच्चे की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है उसके बाद से यह मासूम अपनी मां के पास नहीं रह सकता तब से सिर्फ यह नर्स ही इस बच्चों की मां बनी हुई है इन्हें इसे दूध पिलाती हैं इसे खिलाती है और मां की कमी महसूस नहीं होने देती.

(Visited 28 times, 1 visits today)

You might be interested in